top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक को बेहोश होने तक डंडे से पीटा

युवक को बेहोश होने तक डंडे से पीटा


उज्जैन में एक युवक को बेहोश होने तक पीटने के दो VIDEO सामने आए हैं। VIDEO शहर के नीलगंगा थाना इलाके के शांति नगर के आसपास के बताए जा रहे हैं। कब के हैं? इसे लेकर पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत नहीं आई है।

पहले VIDEO में युवक को आरोपी डंडे से बुरी तरह पीट रहा है। युवक उसके पैर छूता है। छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकन, आरोपी उसे पीटना जारी रखता है। उसकी पीठ, हाथ, पैर पर ताबड़तोड़ डंडे मारता है। पिटाई से युवक अधमरा होकर जमीन पर गिर जाता है।

दूसरे VIDEO में आरोपी अधमरे पड़े युवक को पीटना जारी रखता है। उसे घसीटकर सड़क पर ले जाता है। चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर लात मारता भी नजर आ रहा है। इसके बाद मौके पर खड़ी बाइक में भी तोड़फोड़ करता नजर आ रहा है। आरोपी कहता सुनाई दे रहा, 'आज तक मेरे घर के सामने कोई नहीं आया, तेरी कैसे हिम्मत हुई घर आने की...।'

VIDEO की जांच कर कार्रवाई करेंगे
ASP गुरु प्रसाद पराशर ने कहा कि VIDEO की जांच कर रहे हैं। दोषी पर कार्रवाई करेंगे। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि अब तक किसी ने भी मामले की शिकायत नहीं की है।

Leave a reply