top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन सोशल ग्रुप द्वारा वसंत उत्सव मनाया गया, सभी दंपती की मिलन समारोह में वरमाला का आयोजन किया गया

जैन सोशल ग्रुप द्वारा वसंत उत्सव मनाया गया, सभी दंपती की मिलन समारोह में वरमाला का आयोजन किया गया


उज्जैन- जैन सोशल ग्रुप द्वारा वसंत उत्सव मनाया गया। जैन सोशल ग्रुप द्वारा अरिहंत-मुस्कान का पारिवारिक मिलन समारोह मनाया गया। इसमें सभी जोड़ियों की वरमाला हुई। मनोज सुराणा के नेतृत्व में समारोह हुआ। विजेता जोड़ी प्रथम प्रमोद चंचल पटवा रही, द्वितीय जोड़ी रमेश पुखराज चोपड़ा रहे। बच्चों में विजेता लब्धि कोठारी, द्वितीय हनी बाफना रही।

Leave a reply