उज्जैन जिले के महिदपुर में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
उज्जैन। महिदपुर थाना क्षेत्र के तुलसापुर फंटे पर 19 सितंबर 2022 को मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे अनिरुद्ध जोशी निवासी महिदपुर को तीन बदमाशों ने रोक लिया था। इसके बाद उससे मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड व अन्य सामान छीन लिया था।
मामले में मंगलवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि मोबाइल अब्दुल रहमान निवासी ग्राम जोतवांद, बहराइच (उत्तर प्रदेश) चला रहा था। पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि मोबाइल साढ़े चार हजार रुपये में विशाल सोनकर निवासी मस्जिद बांद्रा मुंबई से खरीदा था।
इसके बाद पुलिस ने मुंबई से विशाल को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि मोबाइल याशिफ उर्फ आशिफ पटेल निवासी उज्जैन से पांच हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस ने याशिफ उर्फ आशिफ पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया। याशिफ ने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है।