अंगारेश्वर में 62 हजार की आय, मंदिर में दान के लिए लगाएंगे बार कोड
अंगारक चतुर्थी पर विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी । दोनो ही मंदिरों पर पूजन के लिए शासकीय रसीद कटवाना अनिवार्य है। मंगलवार को मंगलनाथ मंदिर में शासकीय रसीद से तीन लाख से अधिक की आय हुई है। वहीं अंगारेश्वर मंदिर में भी रसीद के माध्यम से 62 हजार 200 रूपए की आय हुई है।
श्री मंगलनाथ मंदिर प्रतिदिन ही श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। वहीं मंगलवार को चतुर्थी होने से अंगारक चतुर्थी का महत्व बढ़ जाता है। इस दिन देशभर के श्रद्धालु मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में अधिक भीड़ होती है। मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि मंगलवार को अंगारक चतुर्थी होने से भात पूजन एवं अन्य पूजन करने वालों की अत्यधिक भीड़ रही। भात पूजन तथा अन्य पूजन कराने के लिए 1608 शासकीय रसीदें काटी गई। इन रसीदों से मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को 3,21,550 रूपए (तीन लाख इक्कीस हजार पांच सौ पचास रूपए)की आय प्राप्त हुई है। मंदिर में देशभर से आने वाले दर्शनार्थियों को शीघ्र एवं सुलभ तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था की ओर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इतना ही नही मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस ओर भी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम एलएन गर्ग के निरंतर सार्थक प्रयास जारी है।