पर्यावरण बचाने पदयात्रा पर निकला युवक
पर्यावरण को बचाने के लिए 21 राज्यों की पद यात्रा पर निकले अयोध्या के रहने वाले आशुतोष पांडेय सोमवार को उज्जैन पहुंचे , यहाँ उन्होंने मंगलवार को उज्जैन कलेक्टर से मुलाकात कर वृक्षारोपण किया।25 वर्षीय आशुतोष भारत देश में पर्यावरण को बचाने के लिए 2022 से पद यात्रा कर रहे है। वे अब तक 14 माह में 13 राज्यों से होते हुए करीब 10800 किमी की पद यात्रा कर चुके है। इस दौरान 5 मुख्यमंत्री, 7 पर्यावरण मंत्री,6 शिक्षा मंत्री के साथ 76 कलेक्टर से मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए ज्ञापन सौंप चुके है।
मंगलवार को उज्जैन पहुंचे आशुतोष पाण्डेय ने शहर के पर्यावरण बचाने की मुहीम में जुटे मित्रो से मुलाक़ात की इसके बाद उन्होंने उज्जैन में फारेस्ट ऑफिसर के साथ मिलकर पालंटेशन किया। पांडेय ने बताया कि पर्यावरण बचाने के लिए 16000 किलोमीटर तक पुरे देश की वन्दे भारत पदयात्रा का लक्ष्य रखा है। 4 दिस 2022 को अयोध्या से शुरू की गयी पदयात्रा अब तक 13 राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटका, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राज्य के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले पंहुचा हूं। इस यात्रा के दौरान अभी तक 76000 बच्चों के साथ सेमिनार करके 2700 से ज्यादा वृक्षारोपण कर चूका हूं।
आशुतोष उज्जैन से देवास इसके बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे वे भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाक़ात कर पर्यावरण को लेकर बातचीत करेंगे। इससे पहले वे राज्यपाल मांगू भाई पटेल और कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर पर्यावरण बचाने की मुहीम पर अपनी राय साझा कर चुके है।