भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कल भारत बंद रखने की अपील की
उज्जैन | भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) जिला उज्जैन ने जिले के किसानों, मजदूरों, व्यापारी संगठनों, ट्रांसपोर्टर यूनियन आदि सभी से किसान हितों में भारत बंद का पुरजोर समर्थन की अपील की है। जिलाध्यक्ष भगवानसिंह राजपूत ने बताया की भारत बंद केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में रखा गया है।
10 सूत्री मांगों को लेकर संगठन द्वारा भारत बंद को लेकर अपील की जा रही है। भारत बंद के मुख्य मुद्दों में एमएसपी पर कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करना और किसान आयोग का गठन जल्द किया जाना है। किसानों का कृषि ऋण माफ करें एवं वादे के मुताबिक किसानों की आय को दोगुनी की जाना। आवारा जंगली जानवरों से किसानों को मुक्ति दिलवाना, विद्युत अधिनियम 2020 को निरस्त करना है।