top header advertisement
Home - उज्जैन << पेटलावद के सरस्वती शिशु मंदिर में उत्साह से मना बसंत पंचमी पर्व

पेटलावद के सरस्वती शिशु मंदिर में उत्साह से मना बसंत पंचमी पर्व


महिदपुर रोड | सरस्वती शिशु मंदिर पेटलावद में बसंत पंचमी उत्सव मनाया, इसमें मुख्य वक्ता के रूप में संत श्री 1008 श्री आनंद गिरि जी महाराज व विशेष अतिथि के रूप में कथावाचक ललित शास्त्री का आतिथ्य प्राप्त हुआ। समाजसेवी भागीरथ त्रिवेदी व अध्यक्षता मदनलाल शर्मा ने की। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवणसिंह राजावत ने कराया। अतिथि स्वागत विद्यालय के संयोजक मदनलाल शर्मा व सहसंयोजक जुझारलाल पाटीदार द्वारा किया। विशेष अतिथि ललित शास्त्री महाराज ने भी संबोधित किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य ​िद​ग्पालसिंह चौहान द्वारा बसंत पंचमी उत्सव समर्पण दिवस के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर समिति सदस्य मुकेश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, नरेंद्रसिंह राजावत, हरिप्रसाद बैरागी श्रवणसिंह पंवार उपस्थित रहे।

Leave a reply