सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व अंडर ग्राउंड बिजली सिस्टम, 18 से 30 मीटर तक चौड़ी हाेंगी सड़कें
यूडीए की पहली आवासीय सह-व्यवसायिक योजना 243 हेक्टेयर में विकसित की जाएगी। नवीन नगर विकास योजना में इसे डेवलप किया जाएगा। इसमें आवासीय के साथ में व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित होगी, जिससे लोगों को अपने ही क्षेत्र में मार्केट मिल सकेगा। अंडर ग्राउंड सीवरेज सिस्टम व बिजली का इंतजाम रहेगा।
सीवरेज के पानी को ट्रीटमेंट किया जाकर उसका उपयोग गार्डन में होगा। इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। योजना में ग्रीन बेल्ट भी विकसित किया जाएगा। यहां बारिश के पानी की निकासी का अलग इंतजाम होगा। आवासीय सह-व्यवसायी प्रोजेक्ट में अंडर ग्राउंड बिजली होगी, यहां खुले तार या बिजली के पोल बाहर दिखाई नहीं देंगे।
देवास रोड पर लालपुर व विक्रमनगर में विकसित की जाने वाली नई आवासीय योजना में करीब 450 प्लाॅट तथा 4 से 8 प्रतिशत तक व्यवसायिक क्षेत्र होगा, ताकि आवासीय के साथ में क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन हो सके। इससे लोगों को क्षेत्र में मार्केट मिल सकेगा। उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री की खरीदारी के लिए फ्रीगंज या दूरदराज के क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा। मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप किए जाने वाले प्रोजेक्ट का टीएंडसीपी से ले-आउट स्वीकृत हो चुका है। अब जल्द ही याेजना के चलते काम शुरू हो सकेगा।