top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण

कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा संभवत: 25 फरवरी की शाम 4-5 बजे तक शहर पहुंच जाएगी। यात्रा मक्सी रोड से होते हुए शहर में प्रवेश करेगी। ये जानकारी यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे स्थल निरीक्षण के दौरान सामने आई।

निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह, यात्रा के प्रभारी सुधांशु मिश्रा, कुणाल चौधरी आदि ने शहर आकर यात्रा की तैयारियों के चलते स्थल निरीक्षण किया।

प्रारंभिक रूप से ये जानकारी सामने आई है कि यात्रा के 25 फरवरी की शाम को शहर में प्रवेश करने पर राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान एक छोटा रोड शो भी होगा, जो कि इंदौर गेट से लेकर देवासगेट तक रहेगा। देवासगेट पर सभा होगी, जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे। सभा के बाद यात्रा हरिफाटक ब्रिज से होते हुए बड़नगर मार्ग की तरफ पहुंचेंगी। मुल्लापुरा के पास यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। माना ये जा रहा है कि करीब दो दिन यात्रा यहीं रुकेगी। इधर, निरीक्षण के दौरान चेतन यादव, माया त्रिवेदी, चंद्रभानसिंह चंदेल, हेमंतसिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a reply