top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित


उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा प्रतिमाह स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें 06 श्रेणियों को सम्मिलित किया जाता है। जनवरी माह में आयोजित प्रतियोगिता में 06 श्रेणियों को परिणाम घोषित किए गए है जिन्हे शीघ्र की पुरस्कृत किया जावेगा।
   "स्वच्छ वार्ड रैंकिंग" की 6 श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परिसर/प्रतिष्ठान
स्वच्छ होटल - रुद्राक्ष होटल एंड रिसोर्ट, स्वच्छ स्कूल - सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ऋषि नगर, स्वच्छ हॉस्पिटल - एस.एन.कृष्णा हॉस्पिटल, स्वच्छ आर.डब्ल्यू.ए. - सी 21 मॉल रेजीडेंसी, स्वच्छ कार्यालय- आयकर विभाग कार्यालय भरतपुरी, स्वच्छ बाजार - विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट निकास चौराहा।

Leave a reply