नवसंवत लॉ कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी गोपाल व्यास खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तकनीकी अधिकारी के रूप में आमंत्रित
उज्जैन- 17 से 21 फरवरी 2024 तक गोहाटी (असम) में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स की राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में टेक्नीकल आफिशियल के पद पर नवसंवत् लॉ कॉलेज उज्जैन के क्रीड़ा प्रभारी गोपाल व्यास चयनित हुए है।
अच्युतानंद प्रसादिक जीवाजीराव व्यायामशाला के सचिव अजय विपट के अनुसार उक्त राष्ट्रीय विश्वविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में गोपाल व्यास को आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कबड्डी की नई-नई पौध तैयार करते आ रहे पं.गोपाल व्यास के चयन पर महाविद्यालय के चेयरमेन तरूण शाह, निदेशक प्रफुल्ल सर, प्राचार्य नरेन्द्र शर्मा, कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.रामराजेश मिश्र, अप्राजी व्यायामशाला के अध्यक्ष रामचन्द्र सोलपंखी, उज्जैन कार्पोरेशन एरिया के संयुक्त सचिव मनोहर परमार, महेन्द्र जैन, सत्यनारायण शास्त्री, नितिन जोशी आदि ने बधाई प्रेषित की है।