सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन फरवरी। मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में
सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। शक्करवासा निवासी
आकेश आंजना ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के पास स्थित शासकीय
जमीन से कुछ लोगों द्वारा पानी की निकासी में रूकावट डाली जा रही है तथा आपत्ति करने पर उनके
साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इस पर तहसीलदार कोठी महल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये
गये।
ग्राम पालखेड़ी निवासी सोरमबाई ने आवेदन दिया कि उनके बेटे द्वारा उनके कच्चे मकान को
तोड़कर वहां की जमीन किसी अन्य व्यक्ति को धोखाधड़ी कर बेच दी गई है तथा उन्हें घर से निकाल
दिया गया है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये।
ग्राम घोंसला तहसील महिदपुर निवासी कमलाबाई ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी कृषि
भूमि का बटांकन और सीमांकन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार आवेदन
दिये हैं, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर एसडीएम महिदपुर को नियमानुसार कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये।