अल्टीमेटम के बाद भी जोन 2 के सिंहस्थ क्षेत्र में ही पहुंची निगम की टीम, जोन 1 व 3 के लिए तैयार नहीं हुए नोटिस
मुनादी और हाथों में नोटिस थमा कर बोला कि सिंहस्थ क्षेत्र खाली कर दो, नहीं किया तो किसी भी समय जेसीबी पहुंच सकती है। यह चेतावनी जोन दो की मंगल कॉलोनी और मकोड़िया आम नाका से खाकचौक तक के स्थाई-अस्थाई निर्माण के मालिकों को नोटिस देने के साथ निगम अधिकारियों ने दिए। स्पष्ट किया कि तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुलिस बल के साथ निगम की टीम पहुंचेगी और ढहा देगी।
निगम की यह सख्ती कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद सामने आई। लंबे समय से सिंहस्थ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश सिर्फ कागजों में ही दिए जाते रहे। कार्रवाई के नाम पर कभी गुमटी तो कभी छोटा निर्माण हटाकर कर ली जाती रही। लेकिन न तो इन निर्माणों को होते हुए रोकने की कोशिश की और न ही अब इन्हें हटाने को लेकर अधिकारी गंभीर हैं।
दो दिन पहले कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने निगम अधिकारियों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए कि सिंहस्थ क्षेत्र से सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाए। निगम आयुक्त ने सोमवार को भवन अधिकारियों और भवन इंस्पेक्टरों की बैठक ली और निर्देशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए। इसका असर जोन दो में तो देखने को मिला लेकिन जोन एक और तीन में कार्रवाई तो दूर अभी नोटिस भी तैयार नहीं हो पाए। दोनों जोन के अधिकारियों ने बताया कि जोन दो में कार्रवाई की गई है।
हमारे यहां नोटिस तैयार हो रहे हैं। कल तक सभी को बांट दिए जाएंगे। फिर जैसे निर्देश होंगे, कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी एक ही जोन में कार्रवाई हो पाई। दो जोन में नोटिस भी नहीं बंट पाए। इस संबंध में आयुक्त आशीष पाठक से चर्चा करना चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
दो दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भवन अधिकारी साहिल मेदावाला, भवन इंस्पेक्टर सौम्या चतुर्वेदी रिमूवल गैंग की टीम के साथ मंगल कॉलोनी और मकोड़िया आम नाका से खाकचौक तक के क्षेत्र में पहुंचे। मंगल कॉलोनी में सिंहस्थ क्षेत्र में 12 मकान आ रहे हैं, जिन्हें पहली बार नोटिस दिया गया। नोटिस देख लोग घबरा गए, बोले- हमने तो दो-दो लाख में प्लॉट खरीदा था और कर्ज लेकर मकान बनाया। कार्रवाई करना हो तो कॉलोनाइजर पर करना चाहिए।
हमने तो पैसे दिए लेकिन निगम अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और नोटिस देकर बोला कि यह अतिक्रमण है। इसे खाली करना ही पड़ेगा। इधर, मकोड़िया आम नाका वाले रोड पर करीब 50 टीन शेड में सर्विस सेंटर सहित अन्य व्यापार संचालित हो रहे हैं। यहां भी अंतिम नोटिस दिया गया। निगम पहले भी नोटिस दे चुकी है। संभवत: बुधवार को टीन शेड हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। मेदावाला ने कहा कि अभी नोटिस दिए हैं। जैसे भी आदेश होंगे, आगे की कार्रवाई की जाएगी।