आगर रोड पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
आगर रोड पर शिवांश पैराडाइज कॉलोनी के सामने स्कूटी सवार हिमांशी राठौर को ट्रक चालक ने वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे हिमांशी को चोट आई है। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज होस्टल निवासी 19 वर्षीय यशस्वी पिता शैलेंद्रसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें घटना 11 फरवरी की होना बताया है।