रेल सुविधाओं के लिए मंत्री को लिखा पत्र
उज्जैन जंक्शन से रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए वरिष्ठ समाजसेवी जीएल जेठवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा।
जेठवानी ने पत्र में उज्जैन से अयोध्या, उज्जैन से अमृतसर, उज्जैन से जयपुर, उज्जैन से अहमदाबाद, उज्जैन से नईदिल्ली, उज्जैन से मुंबई के लिए सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन चलाने के सुझाव दिए। आपने साप्ताहिक अजमेर-रामेश्वर हमसफर एक्सप्रेस जो कि अजमेर-इंदौर-मक्सी होकर रामेश्वरम तक चल रही है। उक्त ट्रेन के लाभ से उज्जैन क्षेत्र की जनता वंचित है। अत: उक्त ट्रेन को अजमेर-इंदौर-उज्जैन होकर संचालित किए जाने का सुझाव दिया गया है।