top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. राजपुरोहित का आज विक्रम विवि करेगा सारस्वत सम्मान

डॉ. राजपुरोहित का आज विक्रम विवि करेगा सारस्वत सम्मान


वसंत पंचमी पर्व के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में बुधवार को दोपहर 12.30 बजे हिंदी अध्ययनशाला, ललित कला अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला की अगुवाई में वाग्देवी पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाप्राण निराला जयंती उत्सव एवं विशेष व्याख्यान सत्र होगा। आयोजन की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय करेंगे।

कुलानुशासक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित होने जा रहे विद्वान एवं साहित्यकार डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित का सारस्वत सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर विमर्श एवं काव्यपाठ सत्र में साहित्यकार और विद्वान सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों, प्रबुद्धजनों और युवाओं से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। डॉ. राजपुरोहित।

Leave a reply