विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में दी मतदान गीत की प्रस्तुति
शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में स्वीप गतिविधि के तहत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जारी विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत मंगलवार को विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में संगीत विभाग की अगुवाई में मतदान गीत तैयार कर छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति दी।
इस गीत का उद्देश्य मतदान करने का संदेश जन-जन तक पहुंचाना और मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. किरण राठौड़, डॉ. कविता मंगलम और संगीत विभाग के डॉ. इब्राहिम अली, राकेश घुगरे के साथ छात्राओं ने सहभागिता की।