चर्म एवं कुष्ठ रोग निदान शिविर में मरीजों की जांच कर उपचार दिया
चर्म एव कुष्ठ रोग निदान शिविर का आयोजन सिविल हॉस्पिटल बड़नगर में किया गया। इसमें मरीजों की जांच कर इलाज दिया गया। एनएमए एमआर मंसूरी ने बताया राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक वनिता खटोड़, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी बड़नगर डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. मधुसूदन राजावत, डॉ. मोनिका कोठारी, डॉ. उर्वशी राजावत, डॉ. नयन भारती, हेल्थ एजुकेटर नारायण अकेला, एनएमए एमआर मंसूरी की उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. वनिता खटोड़ ने बताया इस रोग में डरने की आवश्यकता नहीं है, सही इलाज करवाए व लोगों में जागरूकता लाई जाए। अध्यक्षता डॉ. सुयश श्रीवास्तव द्वारा की गई। शिविर में मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। हेल्थ एजुकेटर अकेला द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा एवं विकृति प्रबंधन हेतु जानकारी दी गई। एनएमए मंसूरी ने कहा कि कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध है। कुष्ठ एक साधारण बीमारी है। यह छुआछूत का रोग नहीं है। सही समय पर इलाज लेने से पूर्णतः ठीक हो जाता है। इस अवसर पर जगदीश अजमेरी, मुकेश सोनी, जितेंद्रसिंह परिहार, साक्षी पाटील, रेखा शर्मा, सुनीता चौहान, रजनी सोलंकी, सर्वेश बघेल व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन फार्मासिस्ट कन्हैयालाल बर्फा ने किया। आभार बीई दिनेश पंचोली ने माना। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में मौजूद लोग।