top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुक्त भोपाल में, विभाग प्रभारी नहीं पहुंचे, महापौर ने कहा- जब आपके पास समय हो तब कर लेंगे बैठक

आयुक्त भोपाल में, विभाग प्रभारी नहीं पहुंचे, महापौर ने कहा- जब आपके पास समय हो तब कर लेंगे बैठक


फरवरी में निगम का बजट आने वाला है। आय बढ़ाने और खर्च कम करने से लेकर पिछले बजट पर कितना काम हुआ और क्या पेंडिंग, इसे लेकर बजट पर मंथन चल रहा है। सोमवार से शुरू हुआ मंथन दूसरे दिन मंगलवार को ही थम गया। कारण, आयुक्त उपस्थित नहीं हो पाए, वहीं कई विभागों के प्रभारी भी नहीं पहुंचे। महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके पास समय ही नहीं है तो बैठक का क्या मतलब। जब आपके पास समय होगा, तब बैठक कर लेंगे और बैठक स्थगित कर दी।

मंगलवार को महापौर बंगले पर हुई बजट की बैठक का ऐसा ही हाल रहा। लोकायुक्त प्रकरण के संबंध में आयुक्त जानकारी देकर भोपाल गए हुए थे, फिर भी बैठक शुरू हुई तो कई विभागों के प्रभारी नहीं पहुंचे। इनमें शिल्पज्ञ प्रभारी अधीक्षण यंत्री आरआर जारोलिया, उद्यान विभाग प्रभारी आदित्य शर्मा, पीएचई प्रभारी एनके भास्कर और प्रकाश विभाग प्रभारी जितेंद्रपालसिंह जादौन सहित अन्य थे। महापौर का कहना था कि विभागों के प्रभारी ही नहीं हैं तो बैठक करने का क्या मललब। पहले बैठक एक घंटे के लिए स्थगित की गई। फिर कुछ अधिकारी पहुंचे लेकिन ज्यादातर नदारद थे।

Leave a reply