top header advertisement
Home - उज्जैन << 4600 से अधिक सांपों की प्रजातियों

4600 से अधिक सांपों की प्रजातियों


देश का पहला इन्फोटेनमेंट स्नेक पार्क उज्जैन में बनकर तैयार हो चुका है। इसमें मनोरंजन के साथ दुनिया के 4600 से अधिक सांपों की प्रजातियों की जानकारी दी जाएगी। पार्क में विजुअल इफेक्ट के जरिए जंगल का एहसास कराया जाएगा। लोगों के मन में सांपों को लेकर डर बैठा हुआ है। यहां डर दूर होगा। कौन सा सांप जहरीला और कौन सा नहीं, सांप अगर काटे तो क्या करें क्या न करें ऐसी जानकारी मिलेगी।

सर्प अनुसंधान संगठन, उज्जैन के संचालक मुकेश इंगले के अनुसार स्नैक पार्क में हम लोगों के मन में सांप के प्रति बैठे डर को दूर करने का प्रयास करेंगे। सांपों के रहन सहन, व्यवहार, क्या खाते हैं, क्या नहीं यह जानकारी ऑडियो और विजुअल के जरिए दी जाएगी।

Leave a reply