top header advertisement
Home - उज्जैन << पुष्टिकर होता है अश्वगंधा का प्रयोग, नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में छात्रों को अश्वगंधा की जानकारी दी गई

पुष्टिकर होता है अश्वगंधा का प्रयोग, नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में छात्रों को अश्वगंधा की जानकारी दी गई


उज्जैन 13 फरवरी। जिला आयुष अधिकारी उज्जैन डॉ मनीषा पाठक के निर्देशानुसार शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ग्राम जगोटी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।देवारण्य योजना के अंतर्गत अश्वगंधा कैंपेन की जानकारी दी एवं योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र जैन ने अश्वगंधा के स्वरूप गुणधर्म बताते हुए कहा कि अश्वगंधा 'कफ वात शामक बलदायक रसायन नाङियों को बल देने वाला होता है अश्वगंधा के सेवन से कृशकाय व्यक्ति भी बलवान होता है वृद्धावस्था के रोग भी दूर हो जाते हैं। डॉ. टीना सेंगर ने औषधीय पौधों जैसे शतावरी, सफेद मूसली, कालमेघ भूमि, आंवला की खेती से होने वाले लाभ की जानकारी दी चिकित्सा शिविर में 'एचडब्ल्सी जगोटी के डॉ जितेंद्र जैन डॉ'टीना सेंगर श्री रमेश पाराशर श्रीमती बिमला पाल श्रीमती शालिनी दीपक बैरागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री हीरालाल जाटवा, श्रीमती रूपा चूड़ासमा, श्रीमती मनीषा कावलकर, श्री मुकेश मालवीय सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a reply