top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिमाह सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का हर माह की 15 तारीख को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा

प्रतिमाह सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का हर माह की 15 तारीख को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा


उज्जैन 13 फरवरी। प्रतिमाह सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का प्रतिमाह 15 तारीख को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में पेंशन कार्यालय द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। संभागीय पेंशन अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख/आहरण संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने कार्यालय में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण सेवा निवृत्ति के दो माह पूर्व अनिवार्य रूप से सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल के कक्ष क्रमांक-146 में संभागीय पेंशन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। सम्मान समारोह आयोजित कर पीपीओ एवं जीपीओ वितरित किया जायेगा।

Leave a reply