top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम ने सिंहस्थ क्षैत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की मंगल कॉलोनी, मकोडिया आम नाका से खाक चौक तक मुनादी करवाते हुए नोटिस दिए

नगर निगम ने सिंहस्थ क्षैत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की मंगल कॉलोनी, मकोडिया आम नाका से खाक चौक तक मुनादी करवाते हुए नोटिस दिए


उज्जैन- सिंहस्थ क्षैत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही के तहत नगर निगम द्वारा मंगलवार को झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत मंगल कालोनी स्थित अवैध निर्माणों एवं मकोडिया आम नाका से लेकर खाक चौक तक लगे टीन शेड, गैरेज संचालकों को नोटिस दिए गए है एवं अवैध निर्माण, अतिक्रमण को स्वयं हटाने के मुनादी करते हुए दो दिवस का समय दिया गया है इसके पश्चात् निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा सोमवार को भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं झोनल अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में सिंहस्थ क्षैत्र में अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण को चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश प्रदान किए गए थे। इसी क्रम में झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत मंगल कालोनी स्थित अवैध निर्माणों एवं मकोडिया आम नाका से लेकर खाक चौक तक लगे टिन शेड, गैरेज संचालकों को मुनादी करते हुए सूचित किया गया साथ नोटिस चस्पा करने, नोटिस देने की कार्यवाही की गई। इसके पश्चात भी यदि दी गई समय अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो संबंधित पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply