मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखें यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए शहरवासियों से अपील की है। निगम अमले द्वारा निरंतर शहर के विभिन्न मार्गो एवं क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़क पर से अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवही की जा रही है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु एवं महाकाल लोक भ्रमण हेतु शहर में लगातार श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में शहर में कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। इन क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर तक सामान रखा जाता है साथ ही अवैध गुमटी, ठेले द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिससे यातायात बाधित हो रहा है।
श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र के साथ ही हरिफाटक चौराहे से होकर गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर तक टावर चौक, फ्रीगंज, इत्यादि क्षेत्रों के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी दुकानों का सामान नाली से अन्दर अपनी दुकान की सीमा में ही रखे ताकि यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। सड़क किनारे व्यापार करने वाले ठेला, गुमटी वाले छोटे व्यापारी भी निर्धारित स्थल से व्यापार करें तथा सार्वजनिक सड़कों पर सामान का फैलावा नहीं करे उज्जैन शहर को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम बनाने में नगर निगम को सहयोग करें।
श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु एवं महाकाल लोक भ्रमण हेतु शहर में लगातार श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में शहर में कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। इन क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर तक सामान रखा जाता है साथ ही अवैध गुमटी, ठेले द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिससे यातायात बाधित हो रहा है।
श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र के साथ ही हरिफाटक चौराहे से होकर गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर तक टावर चौक, फ्रीगंज, इत्यादि क्षेत्रों के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी दुकानों का सामान नाली से अन्दर अपनी दुकान की सीमा में ही रखे ताकि यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। सड़क किनारे व्यापार करने वाले ठेला, गुमटी वाले छोटे व्यापारी भी निर्धारित स्थल से व्यापार करें तथा सार्वजनिक सड़कों पर सामान का फैलावा नहीं करे उज्जैन शहर को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम बनाने में नगर निगम को सहयोग करें।