अवैध परिवहन एवं ओवर लोड करने के कारण 3 वाहन जप्त किये
उज्जैन 13 फरवरी- कलेक्टर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा
खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही के तहत जिला खनिज अधिकारी श्रीमती देविका परमार
के नेतृत्व में कल रात में सहायक खनि अधिकारी आलोक अग्रवाल द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवरलोड के
तीन वाहन जप्त कर कलेक्टर के आगामी आदेश तक संबंधित थाना निगरानी में सौंपा गया है।