बारातियों से भरी पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई, 1 की मौत, 12 घायल
उज्जैन- बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। बारात उज्जैन से शाजापुर जा रही थी। तभी रास्ते में हादसा हो गया। उज्जैन से 20 किलोमीटर दूर मक्सी और कनासिया के बीच हादसा हो गया। टक्कर लगते ही वहां चीख पुकार मच गई। घटना का वीडियो सामने आया है। सड़क पर लोग घायल पड़े हैं। और दुल्हन मदद मांगती हुई नजर आ रही है। हादसे में 1 बाराती की मौत हो गई। और 12 लोग घायल हैं।