सिंहस्थ क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जायेंगा, मंगल कॉलोनी 5 नंबर नाके से लेकर खाक चौक तक अवैध निर्माण हटेंगे
उज्जैन- सिंहस्थ क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जायेंगा। झोन क्रमांक 2 के मंगल कॉलोनी 5 नंबर नाके से लेकर खाक चौक तक लगे टीन शेड अवैध निर्माण अतिक्रमण हटेंगे। सिंहस्थ क्षेत्र में जो अवैध निर्माण किए गए हैं। उन पर कार्रवाई हेतु आज मंगलवार से मुनादी के साथ तीन दिवस की अवधि के नोटिस देने की कार्यवाही की जाएगी। 3 दिन की अवधि के पश्चात् नगर निगम द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेंगी।