दिल्ली जा रहे कर्नाटक के 70 किसानों को स्टेशन से उज्जैन पुलिस अपने दो वाहनों में ले गई
किसान आंदोलन में दिल्ली जा रहे कर्नाटक के किसानों को मंगलवार सुबह उज्जैन ले जाया गया है। ये वही किसान हैं, जिन्हें सोमवार रात भोपाल रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से उतार लिया गया था । किसानो का आरोप है की पुलिस ने उनके साथ भोपाल में झूमाझटकी की इसके बाद उनके साथ आई महिलाओ को चोंट भी आई किसान जैसे ही उज्जैन आये यहाँ उज्जैन रेलवे स्टेशन पर किसानों ने नारेबाजी की। यहां से पुलिस सभी को वैन में शिप्रा नदी के घाट लेकर पहुंची है।
धारवाड़ (कर्नाटक) के किसान नेता परशुराम ने बताया, 'हम दिल्ली जा रहे थे। भोपाल पुलिस ने सोमवार तड़के 3 बजे जबरदस्ती ट्रेन से उतार लिया। हमसे कहा कि कर्नाटक वापस जाओ, हमने मना करते हुए कहा कि हम दिल्ली जाएंगे। आज हम लोगों को ट्रेन में बैठाकर उज्जैन ले आए।'
बता दें कि 70 किसानों को भोपाल में उतारने के बाद अशोका गार्डन इलाके के मनभा मैरिज गार्डन में ठहराया गया था। इनमें 25 महिलाएं भी हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती ट्रेन से उतारा गया। वापस कर्नाटक जाने के लिए कहा गया, लेकिन हम दिल्ली जाना चाहते हैं। फिलहाल उज्जैन स्टेशन से पुलिस की दो गाड़ियां भरकर शिप्रा नदी ले गए