व्यापार मेला... खिलाड़ियों के खेलने पर लगा प्रतिबंध
1 मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान और पीजीपीटी कॉलेज के मैदान पर व्यापार मेला लगेगा। इसकी तैयारियां भी प्रशासन और निगम द्वारा की जा रही है लेकिन यह मेला खिलाड़ियों के लिए परेशानी खड़ी करेगा। निगम ने यहां खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही वाहनों के निकलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों क्षेत्रों को टीन शेड से कवर किया जाएगा।
सेामवार को निगम आयुक्त आशीष पाठक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो यहां एक तरफ निगम के कर्मचारी चूने की लाइनिंग कर रहे थे। वहीं दूसरी और कुछ युवा क्रिकेट व अन्य खेल खेल रहे थे। अफसरों के निर्देश पर निगम की रिमूवल गैंग ने मुनादी की कि व्यापारी मेले के खत्म होने तक यहां खेल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं कोई यहां वाहन भी नहीं चला पाएगा। कोई ऐसा करता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
दशहरा मैदान और पीजीपीटी मैदान पर 40 दिन तक मेला लगेगा जो 1 मार्च से शुरू हो रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर मृणाल मीणा भी मौजूद रहे। आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुकान निर्माण का कार्य मंगलवार से प्रारंभ किया जाएगा।
मेला अवधि तक नगर निगम द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में कार्यवाही संपादित करने हेतु अस्थाई रूप से कंट्रोल रूम बनवाया जाए, जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहें, जिससे की जाने वाली कार्यवाही पर मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। जिन दुकानदारों द्वारा दुकान लगाई जाना है, यदि वह उक्त अवधि में दुकान नहीं लगाते हैं तो उनका टेंडर निरस्त करते हुए दूसरे स्थान पर आए व्यापारी को दुकान आवंटित कर दी जाएगी।