कुशवाह समाज के 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे
नागझिरी | ग्राम मगरिया में बसंत पंचमी पर बुधवार को कुशवाह समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। इसमें 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। खरगोन, धार, बड़वानी, खंडवा सहित अन्य जिलों के समाजजन शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।
विवाह आयोजन में कांग्रेस-भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिलाध्यक्ष, प्रभाग अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि, प्रभाग प्रतिनिधि सहित समाज के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित होंगे। प्रभाग अध्यक्ष संतोष कुशवाह ने बताया आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।