सड़क सुरक्षा माह में बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई, 40 पर जुर्माना
यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए कार्रवाई शुरू की है। जनवरी माह में बतौर जागरूकता लोगों को फूल भेंट किए गए थे व फरवरी में नियमों का पालन कराने के लिए कोर्ट की चालानी कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को भरतपुरी मार्ग पर यातायात डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया व यातायात टीआई दिलीप सिंह परिहार ने दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट पहन चलाते 40 लोगों को पकड़ा व उनके खिलाफ जुर्माना किया गया। साथ ही इस ही इस चेतावनी के साथ गाड़ी छोड़ी गई कि वे अगली बार हेलमेट पहनकर वाहन चलाएंगे। डीएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट सिर की सुरक्षा के लिए भी कारगर है। इसीलिए हेलमेट को लेकर ये मुहिम शुरू की है।