चरक संहिता, गणित व फलित ज्योतिष सहित एक हजार पुस्तकों का संग्रह
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अनंत लाल व्यास द्वारा अपने घर की लाइब्रेरी में एकत्रित की गई 300 से ज्यादा पुस्तकों को अब उनके परिवार के सदस्यों ने विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए उपलब्ध करवा दी है। इसमें आयुर्वेद रत्न, वेद, चरक संहिता, आयुर्वेद चिकित्सा, गणित ज्योतिष, फलित ज्योतिष, धार्मिक साहित्य, गीता, कुरान, बाइबिल, होम्योपैथिक, पुराण व कल्याण पत्रिका के बहुमूल्य अंक हैं। इनका अध्ययन अब विद्यार्थी वर्ग कर सकेगा। जिसके लिए करीब 300 पुस्तकों को छत्रीचौक स्थित श्री युवराज लाइब्रेरी में भेंट किया गया हैं।
अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के साथ में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले व्यास ने अपने घर में लाइब्रेरी की स्थापना की थी, जिनमें रखी पुस्तकों को पढ़ने के लिए विद्यार्थी आते थे। उन्होंने गणेश शंकर विद्यार्थी मंडल की स्थापना छोटा सराफा जहाज गली में की थी, जिसका अब तक संचालन हो रहा है। अनंत लाल व्यास का निधन 12 मार्च 2005 को 96 साल की आयु में हो गया था। उनकी सहेजी गई ढाई सौ पुस्तक प्यारी बाई चैरिटेबल अस्पताल सांवेर में भेट की गई। जहां पर आयुर्वेद शल्य चिकित्सा का कार्य भी होता है। आर्य समाज उज्जैन में वेद और पुराण से संबंधित ढाई सौ पुस्तक भेंट की गई।