पीएम का आभार मानने 14 फरवरी को निकलेगी तिरंगा यात्रा
14 फरवरी को कुछ लोग जहां प्यार के इजहार का दिन वेलेंटाइन डे मनाएंगे तो वही मप्र युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास कट्टर हिंदू संगठन द्वारा भव्य भगवा तिरंगा निकाली जाएगी।
500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार यात्रा से पहले 14 फरवरी को वीर शहीदों को श्रध्दांजलि देने के बाद यात्रा प्रारम्भ होगी। संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने बताया कि करीब 3 लाख राम भक्तों के बलिदान के बाद आज हमारे सामने सनातन धर्म की जीत हुई। रामलाल का मंदिर जन्म भूमि अयोध्या में बनकर तैयार हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आज आतंकवादियों का खात्मा हुआ और लाल चौक पर तिरंगा शान से लहरा रहा है। ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार यात्रा मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास कट्टर हिंदू संगठन द्वारा 14 फरवरी बुधवार को 11ः30 बजे शहीद पार्क पर से आरंभ होगी। यात्रा के पूर्व 14 फरवरी 2019 में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा किये पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दी जाएगी। इस आयोजन में भाजपा के जनप्रतिनिधि व शहर के हिंदूवादी नेताओं की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह राम यात्रा टावर चौक से फ्रीगंज ओवर ब्रिज, चामुंडा माता मंदिर, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौर गेट, गदापुलिया, महाकाल लोक जयसिंहपुरा पहुंचकर राधा की मैरिज गार्डन पर रैली का समापन होगा। यहां सभी कार्यकर्ताओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था रहेगी।