top header advertisement
Home - उज्जैन << 400 सीट के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा मार्च में

400 सीट के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा मार्च में


उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की पीएच डी प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को आयोजित कराई जाएगी। इस बार परीक्षा आयोजन को लेकर पूरी पारदर्शिता अपनाई जा रही है जिसमें सभी विषय की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा कराने के लिए कुलपति ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली है। विश्वविद्यालय के 30 विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए करीब 400 से अधिक सीटें रिक्त है।

लंबे समय बाद विक्रम विश्वविद्यालय की पीएच डी प्रवेश परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह 30 मार्च को आयोजित कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा में किसी प्रकार के आरोप नही लगे इसके लिए इस बार की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। विद्यार्थियों को कम्प्युटर पर ऑनलाइन पेपर मिलेगा। जिसे हल करने के बाद उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए दो सेंटर उज्जैन और इंदौर को बनाया जाएगा। परीक्षा आयोजन को लेकर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में कुलपति प्रो. पांडेय ने पीएच डी उपाधि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एमपी ऑनलाइन के प्रभारी अधिकारी अभय करण ने पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने सम्बन्धी प्रक्रिया और आवश्यक तैयारियों पर प्रकाश डाला। कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि एवं विषयवार सीट संख्या निर्धारित करते हुए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। बैठक में कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सत्येंद्र किशोर मिश्रा, प्रो. उमेशकुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. मदनलाल जैन, प्रो. अलका व्यास, प्रो धर्मेंद्र मेहता व एमपी ऑनलाइन भोपाल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply