top header advertisement
Home - उज्जैन << दर्जी समाज के 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंती पंचमी पर कल होगा

दर्जी समाज के 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंती पंचमी पर कल होगा


उज्जैन- श्री दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज धार्मिक पारमार्थिक न्यास उज्जैन के तत्वावधान में वर्षों की परंपरानुसार बसंती पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में सतत 42वें वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन चिमनगंज मण्डी प्रांगण, उज्जैन पर किया जा रहा है। जिसमें 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधंेगे।
सचिव कैलाशनारायण परमार के अनुसार 14 फरवरी बुधवार को प्रातः से सम्मेलन आरंभ होगा। प्रातः 11 बजे अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव नवदम्पत्तियों को शुभाशीर्वाद प्रदान करेंगे तथा न्यास एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से नवदम्पत्तियों को घरेलू उपहार सामग्री भेंट की जावेगी। सम्मेलन में सीहोर, इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर सहित मालवांचल से हजारों समाजजन सहभागिता करेंगे।

Leave a reply