top header advertisement
Home - उज्जैन << देशभर में प्रसिद्ध भैरवगढ़ प्रिंट कला का छात्राओं ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

देशभर में प्रसिद्ध भैरवगढ़ प्रिंट कला का छात्राओं ने प्राप्त किया प्रशिक्षण


उज्जैन- भारतीय कॉलेज की बी.ए. संकाय एवं बी आई एफ टी की छात्राओं ने भैरवगढ़ स्थित उद्योग केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने देशभर में प्रसिद्ध भैरवगढ़ प्रिंट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्राओं ने कॉटन फैब्रिक, बटीक प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट, स्क्रीन प्रिंट आदि को विस्तार से सिखा। प्रशिक्षक  श्री आसिफ बड़वाला, मोहम्मद खालिद बड़वाला एवं श्री जावेद बड़वाला ने छात्राओं को समझाया कि किस प्रकार फैब्रिक वॉश, ब्लीच, वैक्स से डिजाइन, ड्रॉइंग प्रक्रिया, कैसे  इसका बेस तैयार किया जाता है?   भ्रमण कार्यक्रम की संयोजक कला संकाय विभागाध्यक्ष डॉ. रेहाना शेख ने बताया कि छात्राओं ने भैरवगढ़ प्रिंट कला से प्रभावित होकर स्वयं अपने हाथों से फैब्रिक तैयार किया साथ ही  छात्राओं ने स्वयं के उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर प्रो. ममता कुशवाह, प्रो. अंजलि द्विवेदी, प्रो. मीना दवे विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a reply