दत्त अखाड़े में ब्रह्मलीन पीर महंत परमानंद महाराज की पुण्यतिथि पर अभिषेक कर संतो कराया भोज
उज्जैन- शिप्रा तट पर दत्त अखाड़े में रविवार को ब्रह्मलीन पीर महंत परमानंद पुरी जी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर अखाड़े के वर्तमान पीर महंत सुंदरपुरी जी महाराज के सानिध्य में रमता पंच श्री महंत आनंदपुरी जी महाराज ने अभिषेक पूजन किया। अभिषेक 11 पंडितों ने सम्पन्न कराया। अखाड़े के पंडित लोकेश शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया विशेष रूप से काशी के थानापति हीरापुरी जी महाराज, रामेश्वर दास जी महाराज, भगवान दास जी महाराज, योगी पीर महंत रामनाथ महाराज, संत रणपुरी जी महाराज, भोलापुरी जी महाराज, भुवनेश्वरपुरी जी महाराज मौजूद थे। इस अवसर पर समस्त अखाड़ों के साधु, संतों को भंडारे में भोजन प्रसादी कराकर दक्षिणा भेंट की गई। संतों के साथ समाजसेवी एडवोकेट जियालाल शर्मा, पंडित गिरीश शास्त्री, पंडित द्वारकाधीश शास्त्री गुलाट गुरु, राधा खत्री, संदीप बागड़ी, लड्डू गुरु, बंटी गुरु, पार्षद अर्पित दुबे, संजय वधेका, बंटी व्यास आदि मौजूद थे।