शिव ज्योति अर्पणम् की तैयारीयों हेतु समिति गठित
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारीयों हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें अपर आयुक्त श्री दिनेश कुमार चौरसिया को अध्यक्ष, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेने को नोडल अधिकारी एवं सचिव तथा सदस्य के रूप में अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, प्रभारी सहायक यंत्री श्रीमती विधुरानी कोरव, उपयंत्री श्री जी.पी. डेहरिया, सहायक नोडल एसबीएम श्री पवन कुमार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सरदार सिंह का सम्मिलित किया गया है।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव का आयोजन विश्व के सबसे बडे जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप में किया जा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जाना है जिसमें दीपोत्सव, शहर के सौंदर्यीकरण हेतु रंगीन झण्डे, लिग्गी, स्वागत द्वार, आर स्क्लप्चर, वेस्ट टू वण्डर, ब्राण्डिंग, पीआर मीडिया, लाईव, लेजर शौ, आतिशबाजी एवं अन्य आकस्मिक कार्य होना है।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु कार्य योजना तैयार करने, निविदा तैयार करने एवं जारी करने, निविदा संबंधि कार्यवाही करने के लिए निगम आयुक्त द्वारा समिति का गठन किया गया है।
समिति की बैठक
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारीयों के लिए निगम आयुक्त द्वारा गठित समिति की बैठक अपर आयुक्त एवं समिति अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा ली गई जिसमें सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री प्रदीप सेन सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में महोत्सव अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थओं पर चर्चा की गई एवं ऐसे कार्य जिन्हे निविदा के माध्यम से करवाए जाना है उनके संबंध में निविदा पत्र शीघ्र तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव का आयोजन विश्व के सबसे बडे जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप में किया जा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जाना है जिसमें दीपोत्सव, शहर के सौंदर्यीकरण हेतु रंगीन झण्डे, लिग्गी, स्वागत द्वार, आर स्क्लप्चर, वेस्ट टू वण्डर, ब्राण्डिंग, पीआर मीडिया, लाईव, लेजर शौ, आतिशबाजी एवं अन्य आकस्मिक कार्य होना है।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु कार्य योजना तैयार करने, निविदा तैयार करने एवं जारी करने, निविदा संबंधि कार्यवाही करने के लिए निगम आयुक्त द्वारा समिति का गठन किया गया है।
समिति की बैठक
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारीयों के लिए निगम आयुक्त द्वारा गठित समिति की बैठक अपर आयुक्त एवं समिति अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा ली गई जिसमें सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री प्रदीप सेन सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में महोत्सव अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थओं पर चर्चा की गई एवं ऐसे कार्य जिन्हे निविदा के माध्यम से करवाए जाना है उनके संबंध में निविदा पत्र शीघ्र तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।