दुकान निर्माण, विद्युत कनेक्शन का कार्य प्रारंभ करें: निगम आयुक्त निगम आयुक्त ने विक्रम व्यापार मेले की समीक्षा में दिए निर्देश
उज्जैन- उज्जैन को व्यवसाय, पर्यटन एवं विकास की राह में आगे बढ़ाने के उद्देशय से 01 मार्च 2024 से 09 अप्रैल 2024 तक पीजीबीटी कॉलेज मैदान से दशहरा मैदान तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा रविवार को मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया कि दुकान निर्माण एवं विद्युत कनेक्शन का कार्य प्रारंभ किया जाए।
निगम आयुक्त द्वारा बैठक में निर्देशित किया कि मेले संबंधि प्रारंभिक तैयारियां के अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया के कार्य अंतिम चरण में है जिन कार्यों के टेंडर ओपन किए जा चुके है उनसे संबधित कार्यवही पूर्ण करते हुए वर्क आर्डर जारी किए जाए। दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज पर लगने वाली दुकानों के एलाइनमेंट के कार्य पूर्ण करें लेआउट का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तो दुकान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाए।
मेला स्थल पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए, मेले में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
दुकानों हेतु निविदा जारी
विक्रम व्यापार मेले अंतर्गत दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज मैदान में कुल 384 दुकान लगना है। जिसमें टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अब तक 210 दुकानों की निविदा प्राप्त हो चुकी है। शेष 174 दुकानों के लिए भी ई निविदा जारी की गई है। निविदा में भाग लेने वाले व्यक्ति, संस्था, व्यवसाई अपातंउउमसंण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यम से दिनांक 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।
बैठक में अपर आयुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त द्वारा बैठक में निर्देशित किया कि मेले संबंधि प्रारंभिक तैयारियां के अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया के कार्य अंतिम चरण में है जिन कार्यों के टेंडर ओपन किए जा चुके है उनसे संबधित कार्यवही पूर्ण करते हुए वर्क आर्डर जारी किए जाए। दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज पर लगने वाली दुकानों के एलाइनमेंट के कार्य पूर्ण करें लेआउट का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तो दुकान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाए।
मेला स्थल पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए, मेले में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
दुकानों हेतु निविदा जारी
विक्रम व्यापार मेले अंतर्गत दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज मैदान में कुल 384 दुकान लगना है। जिसमें टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अब तक 210 दुकानों की निविदा प्राप्त हो चुकी है। शेष 174 दुकानों के लिए भी ई निविदा जारी की गई है। निविदा में भाग लेने वाले व्यक्ति, संस्था, व्यवसाई अपातंउउमसंण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यम से दिनांक 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।
बैठक में अपर आयुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।