top header advertisement
Home - उज्जैन << माकड़ोन में छात्रों ने समझी जल शोधन की तकनीक

माकड़ोन में छात्रों ने समझी जल शोधन की तकनीक


उज्जैन फरवरी। उज्जैन जिले के माकडोन नगर परिषद स्थित जल शोधन संयत्र की
कार्यप्रणाली से छात्रों एवं नगर परिषद के कर्मचारियों व पार्षदों को अवगत कराया गया। जल शोधन संयंत्र
के भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की उज्जैन इकाई द्वारा किया गया।
भ्रमण के दौरान नगर परिषद् के सदस्य व छात्रों को जल शोधन तकनीक की विस्तार से जानकारी दी
गई।  इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और छात्रों ने जल संरक्षण की शपथ भी ली। भ्रमण
कार्यक्रम का समन्वय सामुदायिक विकास अधिकारी सुश्री रश्मि तिवारी ने किया। इस दौरान सरस्वती शिशु
मंदिर के छात्रों व शिक्ष्कों सहित,मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रवीण मुखाती,फिल्ड इंजीनियर
जमनालाल पांडे,संचार सहायक व संविदाकार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास
एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा माकडोन में एशियन डेवलपमेंट
बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

Leave a reply