top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने शिप्रा शुद्धिकरण के सम्बन्ध में बैठक ली

कलेक्टर ने शिप्रा शुद्धिकरण के सम्बन्ध में बैठक ली


उज्जैन फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल
स्थित सभाकक्ष में शनिवार को शिप्रा शुद्धिकरण के सम्बन्ध में बैठक ली गई। बैठक में नगर निगम
आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, भोपाल से आये अवर सचिव श्री रवि
चतुर्वेदी, श्री राजेश कुमार कटियार, श्री सीताराम टैगोर और श्री देवराज त्रिपाठी एवं सम्बन्धित विभागों के
अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कान्ह नदी पर जगह-जगह स्टापडेम बनाये जाना
है। साथ ही एसटीपी भी लगाये जाना है। ग्राम राघौपिपल्या में नदी के जल को शुद्ध किये जाने हेतु एक
एसटीपी लगाया जाना प्रस्तावित है। इन्दौर में भी एसटीपी लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि शिप्रा
शुद्धिकरण हेतु एकीकृत परियोजना बनाई जाये तथा समय-सीमा में इसे क्रियान्वित किया जाये।

Leave a reply