जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई
उज्जैन फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को प्रशासनिक
संकुल भवन के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री
महाकाल लोक के आसपास यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई। बताया गया कि ई-रिक्शा की वजह से
महाकाल लोक के आसपास सुबह के वक्त लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।
कलेक्टर ने बैठक में जानकारी ली कि शहर में कितने ई-रिक्शा संचालित किये जा रहे हैं। इस पर
आरटीओ द्वारा बताया गया कि शहर में पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या लगभग 9500 है। कलेक्टर ने
निर्देश दिये कि ई-रिक्शा को विभिन्न झोन में डिवाइड किया जाये। इनका विधिवत रूट तैयार किया जाये।
अलग-अलग झोन की कलर कोडिंग करवाई जाये तथा झोन क्रमांक ई-रिक्शा के पीछे अनिवार्य रूप से
अंकित करवाये जायें। इस हेतु एक उप समिति बनाई जाये, जिसके द्वारा अलग-अलग झोन बनाये जायेंगे
तथा इसके अनुसार ई-रिक्शा के रूट तैयार किये जायेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि उक्त कार्य अगले एक
सप्ताह में पूरा किया जाये। समस्त ई-रिक्शा चालकों को आई कार्ड प्रदाय किये जायें तथा निर्देश दिये जायें
कि वे अनिवार्य रूप से युनिफार्म पहनें।