उज्जैन के रामघाट पर टला हादसा, जवान ने इंदौर के युवक को डूबते हुए बचाया
शिप्रा नदी की अनदेखी की वजह से रामघाट समेत अन्य प्रमुख घाटों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को इंदौर निवासी युवक पानी की गहराई व फिसलन का अंदाजा नहीं होने से गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस दौरान लोगों ने देख लिया व शोर मचाया तो एक जवान वर्दी समेत नदी में कूदा व युवक को बचाया। नगर निगम और स्मार्ट सिटी की वजह से घाटों पर सुविधा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से ये हादसे हो रहे हैं।