top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘उद्यान गुल्लक’ का आइडिया 510 उद्यानों और रोटरियों में लागू होगा, स्थानीय लोग राशि जमा कर संवारेंगे बगीचे

‘उद्यान गुल्लक’ का आइडिया 510 उद्यानों और रोटरियों में लागू होगा, स्थानीय लोग राशि जमा कर संवारेंगे बगीचे


वार्ड नंबर 53 में रहवासियों का ‘उद्यान गुल्लक’ का आइडिया ऐसा काम कर गया कि उसे अब शहर के सभी 510 उद्यानों व रोटरियों में लागू किया जाएगा। इससे निगम पर आर्थिक बोझ कम आएगा और बगीचों की देखभाल भी अच्छे से हो सकेगी। प्रारंभिक बैठक में महापौर ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि बगीचों के आसपास रहने वाले रहवासियों की समिति बनाएं, जो थोड़े पैसे भी जमा कर सके। उस राशि से बगीचे में छोटे-बड़े काम कराए जा सकेंगे।

हुआ यूं ही, आर्थिक संकट में दबी नगर निगम के जहां प्रोजेक्ट भी अटके पड़े हैं, वहीं वार्डों में काम भी शुरू नहीं हो पा रहे। वार्ड 53 के अलकनंदानगर के गार्डन के रहवासी की समस्या और शिकायत देखते हुए पार्षद ने बैठक की और सुझावों पर यह निर्णय लिया कि अगर निगम गार्डन को नहीं सुधार पाएगी तो हम खुद ही यह काम करेंगे। इसके लिए सभी ने 2-2 हजार रुपए की राशि इकट्ठा करना तय किया और इसे नाम दिया उद्यान गुल्लक।

Leave a reply