फेसबुक के जरिए कट्टा-पिस्टल की सेलिंग
उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप भले ही मारा गया हो, लेकिन उसके गुर्गे एक्टिव हैं। गैंग फेसबुक के जरिए कट्टा-पिस्टल की सेलिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर पेज भी बनाया है। इस पर विज्ञापन भी दिया गया है।
हथियारों की नुमाइश करते हुए वीडियो शेयर किए हैं। इस पर लिखा- ‘कोहिनूर ग्रुप उज्जैन, देसी कट्टा, पिस्टल ऑनलाइन होम डिलीवरी’ इस पर मोबाइल नंबर 9336939678 भी दिया है। पुलिस ने अब कार्रवाई की बात कह रही है।
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप गैंग के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर हथियारों की बिक्री और धमकाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ‘क्या दुर्लभ कश्यप जिंदा है’ टाइटल के नाम से पेज बनाया है। इसमें दुर्लभ कश्यप का फोटो भी लगाया है।
दो वीडियो में हथियारों की नुमाइश
23 अप्रैल 2023 को फेसबुक पेज पर वीडियो के साथ विज्ञापन अपलोड किया गया। इसके साथ दो वीडियो भी हैं। इनमें हथियारों की नुमाइश की जा रही है।
पहले वीडियो में युवक का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन उसकी कमर में पिस्टल, कट्टा, कई कारतूस, बंदूक लटकी है। एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में बका है। बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है। वह बका को भी घुमाता दिख रहा है।
वहीं, दूसरे वीडियो में टेबल पर रखी 5 पिस्टल भी दिखाई दे रही हैं। एक पिस्टल को उठाकर कोई दिखाता भी है। फिर वापस रख देता है।