top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन आने वाले यात्रियों को अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर ही भस्म आरती में शामिल होने का अनुभव हो सकेगा

उज्जैन आने वाले यात्रियों को अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर ही भस्म आरती में शामिल होने का अनुभव हो सकेगा


उज्जैन। देशभर से उज्जैन आने वाले यात्रियों को अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर ही भस्म आरती में शामिल होने का अनुभव हो सकेगा। निजी कंपनी वर्चुअल रियलिटी की सुविधा स्टेशन पर उपलब्ध करवा सकेगी। तकनीक से यात्री निर्धारित शुल्क चुकाकर ऐसा अहसास कर सकेंगे, जैसे कि वह भगवान महाकाल के पास खड़े होकर ही आरती देख रहे हैं। रेलवे दो साल के लिए कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी ने निर्धारित राशि जमा कर दी है। रेलवे ने कंफर्मेशन लेटर भी जारी कर दिया है। कंपनी जल्द सेवा शुरू करेगी।
रोजाना 1800 लोगों को भस्म आरती में प्रवेश

देशभर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की कामना होती है कि वह भोर में मंदिर में होने वाली भस्म आरती के दर्शन करे। महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा रोजाना होने वाली भस्म आरती में प्रवेश के लिए आनलाइन, आफलाइन और प्रोटोकाल के माध्यम से रोजाना 1800 लोगों को भस्म आरती में प्रवेश मिल पाता है।

उज्जैन व इंदौर रेलवे स्टेशन पर वीआर तकनीक से भस्म आरती की सुविधा

हजारों भक्त भस्म आरती में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे भक्त जो आरती को देखना चाहते हैं, उनके लिए रेलवे प्रशासन उज्जैन व इंदौर रेलवे स्टेशन पर वीआर तकनीक से भस्म आरती देखने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। वीआर हेडसेट को सिर पर पहना दिया जाता है। इससे वह चाहे तो 360 डिग्री घूमकर भी मंदिर के अंदर का अहसास कर सकते हैं। डिवाइस थ्रीडी माउस की तरह काम करेगा और छह डिग्रियों में मूवमेंट करेगा।

Leave a reply