top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर की छात्रा पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी

शहर की छात्रा पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी


उज्जैन। शासन की योजना के माध्यम से शहर की बेटी आस्ट्रेलिया की मोनाष यूनिवर्सिटी में दो वर्ष डांटा साईंस की पढ़ाई करेगी। पढ़ाई का सेशन फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। पासपोर्ट, विजा, टिकट सब कुछ तैयार है। छात्रा 22 फरवरी को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। दो वर्ष विदेश में रहकर पढऩे का खर्च करीब 60 लाख से अधिक होगा।

शहर के मक्सी रोड़ कंचनपुरा क्षेत्र में रहने वाली आशिता मालवीय ने साईंस कॉलेज से बीसीए किया है। इसके अंतर्गत डाटा सांईस में उच्च अध्ययन का रास्ता देख रही आशिता को शासन की अजा-अजजा छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में पढऩे का अवसर मिलेगा। आशिता ने बताया कि वर्ष 2022 में बीसीए की शिक्षा लेने के बाद पीएससी की तैयारी के दौरान ही मध्यप्रदेश शासन के अनुसूचित जाति विकास विभाग के माध्यम से विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना के लिए सितंबर 2023 में भोपाल में इंटरव्यू दिया था। इसके बाद सूचना मिली कि उनका चयन योजना के तहत ऑस्ट्रेलिया की मोनाष यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है। यह यूनिवर्सिटी विश्व के विश्वविद्यालयों की रैंकिग में 42 वेें नबंर पर आती है। आशिता यहां पर डाटा सांईस की पढ़ाई करेगी। दो वर्ष के लिए खर्च करीब 60 लाख से अधिक रहेगा। सारी व्यवस्थाएं शासन की ओर से की गई है। 22 फरवरी के पहले दिल्ली पहुुंचकर सारी फार्मलिटी पूरी कर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। आशिता का कहना है कि उज्जैन क्या इंदौर में भी डाटा साईंस के लिए कोर्स नही होने से विदेश जाकर पढ़ाई करने का निश्चय किया है।

Leave a reply