top header advertisement
Home - उज्जैन << गु्रप का 25वां स्थापना एवं शपथ समारोह

गु्रप का 25वां स्थापना एवं शपथ समारोह


उज्जैन- दि.जैन सोशल गु्रप फेडरेशन के सर्वश्रेष्ठ गु्रप सीनियर सिटीजन उज्जैन के 25वें स्थापना दिवस व शानदार शपथग्रहण समारोह फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश विनायका, निवृत्तमान अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, शपथ अधिकारी फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कीर्ति पांड्या एवं उज्जैन रीजन अध्यक्ष विमल जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर कुमार बागडिया अध्यक्ष द्वारा की गयी ।
कार्यक्रम मेें अध्यक्ष पवन कुमार कासलीवाल, सचिव यशवंत कुमार पतंग्या, कोषाध्यक्ष पूनमचंद लुहाडिया एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं दम्पत्ति सदस्यों को शपथ ग्रहण करवायी । इस अवसर पर गु्रप के निवृत्तमान अध्यक्ष महावीर कुमार बागडिया को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गु्रप के नवीन अध्यक्ष पवन कासलीवाल द्वारा गु्रप के 25 वर्ष की सम्पूर्ण जानकारी एवं वर्ष 2024 के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। संचालन पंकज जैन फेडरेशन एवम आभार सचिव यशवंत पंतग्या द्वारा किया गया।

Leave a reply