top header advertisement
Home - उज्जैन << सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग कार्य हेतु निविदा जारी

सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग कार्य हेतु निविदा जारी


उज्जैन- पी.एम. स्वनिधी योजना अंतर्गत सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग कार्य हेतु रू. 20 लाख लागत की ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई है। विस्तृत निविदा सूचना, टेण्डर डाक्यूमेंट व अन्य जानकारी वेबसाईट www.mptenders.gov.in  पर देखी जा सकती है।
 ई-निविदा के आवेदन पत्र दिनांक 09.02.2024 को दोप. 02ः00 बजे से दिनांक 23.02.2024 सायं 05ः00 बजे तक एमपी ई-टेंडर के माध्यम से आमंत्रित की गई है। प्राप्त ई-निविदायें दिनांक 26.02.2024 को प्रातः 10ः00 बजे के पश्चात् खोली जावेगी। उक्त कार्य हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था/कम्पनी आदि विस्तृत जानकारी एमपी ई-टेंडर के माध्यम से एवं एनयूएलएम विभाग नगर पालिक निगम, उज्जैन के कक्ष क्रमांक 114 में एवं निगम मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। ई-निविदा प्रस्तुत करने हेतु एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क सेंटर पर ई-निविदा आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Leave a reply