एनजीटी के आदेशानुसार कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण किया
उज्जैन 10 फरवरी। एनजीटी के आदेशानुसार राजस्व कॉलोनी में ग्रीन बेल्ट को लेकर पार्क निर्माण
कार्य की समस्या पर गठित समिति के सदस्यों के साथ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण
किया। उल्लेखनीय है कि एनजीटी ने इस सम्बन्ध में समिति से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे।
कलेक्टर ने मप्र हाउसिंग बोर्ड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। इस
अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में समिति के सदस्यों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।